[Jivani] Biography of Elon Musk in Hindi- एलन मस्क जीवनी इस लेख में हम आज आप सभी को बिजनेस मैन एलन मस्क के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे जो की दुनिया के एक जाने-माने उद्योगपतियों में से एक हैं जिन्होंने इस दुनिया बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी से रुबरू कराया गया हैं जिससे हमें कई रोचक जानकारी प्राप्त हुई।
Table of Contents
[Jivani] Biography of Elon Musk in Hindi: Overview
नाम | एलन रीव मस्क |
जन्म एवं स्थान | 28 जून 1971 एवं प्रीटोरिया, त्रासवाल, दक्षिण अफ्रीका |
Hometown | बेल एयर्स, लॉस एंजिल्स कैलीफोर्निया संयुक्त राज्य |
व्यवसाय | बिजनेसमैन, आविष्कारक, इंजीनियर और इन्वेस्टर |
कॉलेज या यूनिवर्सिटी | क्वींस यूनिवर्सिटी एंड यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया |
राष्ट्रीयता | दक्षिण अफ्रीका (1971), कनाडा(1989- वर्तमान), संयुक्त राज्य अमेरिका (2002-वर्तमान) |
पदवी | स्पेसएक्स के सीईओ, टेस्ला इंक के सीईओ, न्यूरा लिंक के सीईओ, सोलर सिटी के चेयरमैन ओपनएआई के को-चेयरमैन |
कुल संपत्ति | 184 बिलियन यूएस डॉलर |
पत्नी (Elon Musk Wife) | जस्टिन मस्क, तलुला रिले |
बच्चे | 7 |
पिता | एरोल मस्क |
माता | मेई मस्क |
भाई | किम्बल मस्क |
बहन | टोस्का मस्क |
एलान मस्क का बचपन व माता पिता (ELON MUSK CHILD HOOD AND HIS PARENTS)
इन्होंने बचपन से ही सब कुछ फेस किया हैं 10 साल की उम्र में ही इनके माता-पिता का तलाक (DIVORCE) हो गया था तब उनकी उम्र महज 10 साल ही थी मस्क बचपन से ही बहुत जिज्ञासु प्रवृत्ति के थे हर चीज़ में उन्हें तर्क वितर्क करना बहुत पसंद व अच्छा लगता था वे तीनों भाई बहनों में सबसे बड़े थें इनके पिता का नाम एरोल मस्क था जो कि एक ब्रिटिश मूल के (SOUTH AFRICAN ) थें
वे इलेक्ट्रॉमेकेनिकल इंजिनियर पायलट और SAILOR थें इनकी मां का नाम मेय मस्क था जो कनाडाई माडल थी इन्होंने कवरगर्ल अभियान में अभिनय व एक्टिंग करने वाली सबसे पहली उम्र दराज महिलाओं में से एक थीं जब मस्क बड़े हो रहे थे तब उन्होंने कुछ पांच काम एक साथ किए थें एलन मस्क को सांइस में बहुत इंटरेस्ट था
See More
Bal Diwas Kyo Manaya Jata hai : बाल दिवस पर निबंध (300 शब्द) |
[250 Word] Diwali Essay in Hindi Speech । दिवाली पर निबंध हिन्दी में |
ELON MUSK FAMILY
एलान मस्क ने दो बार शादी की इसने सन 2000 मे जस्टिन विल्सन से शादी की थी Justin Wilson इनसे। इनके छह बच्चे थें 2002 मे इनके पहले बेटे कि मृत्यु से अचानक हो गई थी वह शिशु उस समय केवल 10 माह का था। मस्क और विल्सन के पांच और बेटे थे जुड़वां और ट्रीपलेटस थे इनका पुरा नाम एलान रीव मस्क (ELON REEV MUSK) !
THE GREAT CEO OR CO FOUNDER OF TESLA COMPANY
वर्ल्ड रिचेस्ट पर्सन ELON MUSK यह टेस्ला कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं यह एक सुप्रसिद्ध इंजिनियर भी रह चुके हैं। इनका जन्म 28 जून (1971) का हैं इनको साउथ अफ्रीकी कनाडाई और अमेरिका की सिटीजन शिप प्राप्त हैं यह व्यापारी (Investor) और इंजिनियर हैं। 8 जनवरी 2021 तक इनकी कुल संपत्ति 184अरब अमेरिकी डॉलर हैं। और हालिया वाकया हैं
फोर्ब्स ने इन्हें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के रूप। में सुचीं में अंकित किया गया हैं एलान बचपन में ज्यादा चंचल नहीं और पढ़ाई में बहुत अच्छे थे एक दिन उनके क्लास के सहपाठीयो ने मिलकर उन्हें बहुत मारा था जिसकी वजह से उन्हें आज भी सांस लेने में दिक्कत होती हैं व तकलीफ होती है वे उस हादसे में सिढीयो से भी गिरे थे।
एलान का कहना था कि। सोलरसिटी टेस्ला स्पेस एक्स को विश्व भर में मान्यता दिलाना और मान्यता प्राप्त कराना चाहते हैं और मानवता का सोच बदलना चाहते हैं ।। इनका लक्ष्य ग्लोबल वार्मिंग को कम करना और मंगल ग्रह पर एक मानव बस्ती की बसाहट करना चाहते हैं ऐसी उनकी उम्मीद और सपने और सोच हैं ऐसा सोच रख कर वो मानव विलुप्ती के लिए होने वाले खतरे को कम करना चाहते हैं। इन्होंने भी सुपरसोनिक जेट का उर्रधवाधर उड़ा न भरने व लैंड करने के कार्य की प्रकृया को प्रस्तावित किया जिसे मस्क इलेक्ट्रिक जेट के रूप जाना जाता हैं।
ELON MUSK का एक छोटा भाई, किम्बल (1972 का जन्म), और एक छोटी बहन, तोस्का (1974 का जन्म) है। उनके नाना, डॉ जोशुआ हाल्डमैन, अमेरिकी मूल के कनाडाई थे 1980 में उनके माता-पिता के तलाक के बाद, मस्क ज्यादातर अपने पिता के साथ प्रिटोरिया के उपनगरीय इलाके में रहते थे
यह विकल्प उन्होंने अपने माता-पिता के अलग होने के दो साल बाद बनाया था, लेकिन बाद में उन्हें इसका पछतावा हुआ। 2008 में, मस्क ने अंग्रेजी अभिनेत्री तालुलाह रिले को डेट करना शुरू किया और 2010 में दोनों ने शादी कर ली। 2012 में, मस्क ने रिले से घोषित तलाक कर दिया। 2013 में मस्क और रिले ने दोबारा शादी की। दिसंबर 2014 में, मस्क ने रिले से दूसरे तलाक के लिए अर्जी दी; हालांकि, कार्रवाई वापस ले ली गई थी। इनका नेट वर्थ लगभग-लगभग 184बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है
Company description
SPACE X
यह एक अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी हैं। इसका मुख्यालय या (Maine office )hawthorn California में हैं। 2020 में यह कंपनी अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक मानव को पहुंचाने वाली पहली कंपनी बननी। यह कंपनी नये नये तरीके और टेक्नोलॉजी (Technology) technic से स्पेसक्राफ्ट (space craft) बनाते हैं यहां बहुत से सांईटिस़ट और इंजिनियर एक ही प्रोग्राम और प्रोजेक्ट पर काम करते हैं।
यह एक अंतरिक्ष परिवहन यान निर्माता कंपनी हैं। स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन, यह इस कंपनी का पुर्ण नाम है स्पेस एक्स के पश्चात फाल्कन हैवी falcon heavy और ड्रैगन अंतरिक्ष यान (dragon space craft family) का अविष्कार किया मतलब की आज-कल भाषा में कहां जाय तो इन्वेंट किया जो वर्तमान में पृथ्वी के कक्ष में पेलोड डिस्ट्रिब्यूटर का काम करता है वितरण कार्य करता हैं। 2020 में स्पेस एक्स अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मतलब की international space station में मानव को पहुंचाने वाली पहली निजी कंपनी याने कि private company बन गई,,,
Falcon heavy
स्पेसएक्स ने 6 फरवरी, 2018 को 3:45 बजे ईएसटी (20:45 यूटीसी) पर फाल्कन हेवी का पहला प्रक्षेपण किया। रॉकेट स्पेसएक्स के फांउडर एलन मस्क की एक टेस्ला रोडस्टर कार को एक डमी पेलोड के रूप में लेकर गया था। यह एक space craft याने की अंतरिक्ष यान हैं जिसे स्पेस एक्स ने डिजाइन और निर्माण कार्य किया है। इसको फाल्कन 9 के आधार पर या उसके जैसे ही बनाने कोशिश कि गयी हैं इसकी पृथ्वी की निचली कक्ष मे भार या वजन ले जाने की क्षमता 63,800 किलोग्राम हैं जो लगभग-लगभग (140,700 पाउंड) की होगी टेस्ला कंपनी Tesla company यह एक इलेक्ट्रिक कार और मोटर कंपनी हैं,,
जो इलेक्ट्रिक कार और bike और भी दूसरे वाहन का निर्माण करती हैं यह कंपनी खास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का ही निर्माण करती हैं यह सोलर पैनल सोलर टाइल आदि का भी उत्पादन करती हैं, भविष्य में आने वाले जीवन के समय में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों का ही उपयोग करेंगे और यह बहुत ज्यादा अच्छा भी होगा इंधन की बचत होगी और सभी का फायदा होगा टेस्ला दुनिया में एक बड़ी इलेक्ट्रिकल वाहन निर्माता कंपनी है और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन पर भी काम कर रही है। टेस्ला कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 98.63 बिलियन तक हैं
टेस्ला कंपनी के ओनर Elon Musk है, जो एक बहुत ही प्रसिद्ध Entrepreneur हैं, जिनकी कुल संपत्ति $ 30.2 बिलियन हैं,,
Tesla कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्थित एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है।Tesla को दो इंजीनियर मार्टिन एबरहार्ड और मार्क तारपेनिंग ने 2003 में नाम से शुरू किया था यह नाम निकोला टेस्ला की कंपनी के नाम से लिया गया है,,
कंपनी ने 2008 में अपना पहला गाड़ी लॉन्च किया। गाड़ी के डिजाइन में Elon Musk ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Elon Musk सीरीज बी के फंडिंग में भी निवेशकों का नेतृत्व करते हैं
Co Founder Elon Musk की यह कंपनियां भी हैं
Solar city और SpaceX जैसी कंपनी हैं।
Tesla की स्थापना 2003 में मार्टिन एबरहार्ड मार्क टेनपिनिन ने की थी, लेकिन उसके फंडिंग में, Elon Musk प्रमुख रूप से मुख्य भूमिका निभाई थी।। इन्होंने 10साल की उम्र में कम्प्यूटर प्रोग्राम सीख लिया था और 12 की उम्र तक एक ब्लास्टर नाम का गेम भी बना डाला था
Elon Musk education
वाटरक्लूफ़ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल एवं प्रेटोरिया बॉयज हाई स्कूल से अपने स्नातक तक की डिग्री प्राप्त की । उनकी मां कैनेडियन मूल की थी तो आसानी से उन्हें कनाडा की नागरिकता मिल गई । महज 17 वर्ष की अवस्था में 1988 में वह कनाडा चले गए ।फिर वहां से आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए आगे की पढ़ाई वहीं से की उन्होंने!
[Jivani] Biography of Elon Musk(एलोन मस्क) in Hindi में जानकारी यदि आपको अच्छा लगा है तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
एलोन मस्क की मोटिवेशन लाइन
- 1. Elon Musk- failure एक विकल्प है अगर चीजें fail नहीं हो रही है तो आप उतना अच्छा इनोवेशन नहीं कर पाएंगे..
- 2. Elon Musk- आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैं तुमने वह हर एक चीज खोजिए जो गलत है और उसे ठीक करिए नेगेटिव फीडबैक लीजिए खासकर दोस्तों से…
- 3. Elon Musk- जब कोई काम करना बहुत ही जरूरी होता है चीजे आपके विरोध में होने पर भी आप वह काम कर देते हैं
- 4. Elon Musk – जब आप सुबह उठते हैं और सोचते हैं कि यह दिन आपका सबसे अच्छा दिन होने वाला है तो वह अच्छा ही होगा
- 5. Elon Musk-यदि आप अपने साथ काम करने वाले लोगों को पसंद करते हैं तो वह काम बहुत ही अच्छा होता है
- 6. Elon Musk- कई वर्षों से टेस्ला के समर्थन कर रहे लोगों का मैं धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारा मुश्किल वक्त में साथ दिया उन्होंने हमारा अंधेरों में साथ दिया आप सब को मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं टेस्ला के बुरे वक्त में खड़े हर व्यक्ति को तहे दिल से सराहना करता हूं
- 7. Elon Musk- सबसे बड़ा बदलाव तब आएगा जब मार्केट में ऐसे रॉकेट होंगे जो दोबारा से यूज़ में लाए जा सकते हैं हम मंगल पर विजय हासिल कर लेंगे हालांकि यह काफी ज्यादा महंगा होगा अमेरिकी कालोनियां नहीं बन पाती अगर जिस जहाज से हम आगे बढ़े वह जहाज दोबारा उपयोग करने लायक नहीं होता
end—-Biography of Elon Musk in Hindi jivani—-end
See More
Very Nice Information….
Please also read एलन मस्क का जीवन परिचय.