Best Love Shayari in Hindi । 50+ लव शायरी हिन्दी में

Best Love Shayari in Hindi – 50+ लव शायरी हिन्दी में

Best Love Shayari in Hindi: अगर आप किसी को प्यार करते है और अपने प्यार का इजहार करना चाहते है और आप कर नहीं पा रहे है तो तब Love Shayari in Hindi से आसानी से अपने प्यार इजहार कर सकते है

यहाँ पर आपको अपने प्यार का इजहार करने के लिए लगभग 50 + Love Shayari in Hindi का कलेक्शन है आप अपनी हर एक feeling को Love Shayari के माध्यम से अपने पार्टनर को बता सकते है कि आप उनको कितना प्यार करते है और आपके लिए क्यों है इतनी खास वो… !


प्यार को आसानी से नहीं
पाया जा सकता है प्यार को पाना भी एक कला से काम नहीं है सही तरीको से अपने मन की बात उन तक पहुंचना बहुत बड़ी बात होती है

अब मन में एक बात जरूर आती होगी में अपने प्यार को किस तरह से इजहार करू वो मेरे प्यार को मान ले, की में उनसे कितना प्यार करता हूँ उनकी मेरी ज़िन्दगी में कितनी एहमियत है इन सभी feeling को आप इन Love Shayari in Hindi के माध्यम से जाहिर कर सकते है.

Best Love Shayari in Hindi । 50+ लव शायरी हिन्दी में

love shayari in hindi
love shayari in hindi

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चांद पुराना लगता है,
तिरछे तिरछे नजर चीर के लगते हैं,
सीधा सीधा निशाना दिल पर लगता है..!!

सुबह की पहली गुड मॉर्निंग तुझसे है,
रात की आखरी गुड नाइट भी तू।
मिले या न मिले मुझको रब से यही दुआ है,
जहां भी रहे हंसती मुस्कुराती रहे तू।

याद है मुझे ठंडी हवाओं सा,
वो प्यारी सी छुवन,
वो पहली बरसात,
वो हमारी पहली मुलाक़ात,
कैसे भूलूं मैं अपने पहले प्यार का पहला अहसास।

कभी किसी की चाहत मे इतना ना तड़पे,
जितना तुझको देखने के बाद,
हर दिन तेरी मोहब्बत पाने के खातिर,
ना जाने इतना तड़पने लगे।

हे मेरे प्यारा सा दोस्त,
हर दम हंसता मुस्कुराता रहे,
यही दुआ है मेरी रब से,
उसके होठो पे मुस्कुराहट हमेशा,
यूँ ही बरकरार रहे।

Love Shayari in Hindi, best love shayari
Love Shayari in Hindi, best love shayari

छोटी सी जिंदगी है यारों हंस कर जिया करो
जिंदगी के सारे गम भुला कर,
चार दिनो की जिंदगी है यारों,
दिल खोल कर जिया करो।

नदिया रुक नहीं सकती है
पहाड़ चल नहीं सकते है,
आप हमें भूल सकते है,
मगर हम आपको भूलने नहीं देंगे।

आग सूरज में होती है,
जलना जमीन को पड़ता है,
मोहब्बत निगाहें करती हैं,
मगर तड़पना दिल को पड़ता है।

सब कहते हैं जिंदगी में एक बार मोहब्बत होती है,
लेकिन मुझे बार -बार तुमसे
मोहब्बत करने का मन करता है।

पहली मोहब्बत मिले ना मिले
मगर हमेशा पहली मोहब्बत,
उसी शख्स से क्यों होती है,
जो हमेशा हमारे दिल होता है
मगर हमारी किस्मत मे नहीं।

Love Shayari in Hindi, best love shayari
Love Shayari in Hindi, best love shayari

हमें हमेशा उसी इंसान से प्यार क्यों होता है,
जिसकी जिंदगी मे हमारी कोई कद्र नहीं होती है,
हमारे होने ना होने उनकी ज़िन्दगी कोई,
फर्क नहीं पड़ता फिर भी उनसे,
बेइंतहा मोहब्बत करते है।

तुम्हें पाना ही मेरी मोहब्बत नहीं
तुझसे दूर रहकर भी
अपने दिल में तुझे बसा कर,
तुझे से बेइंतहा मोहब्बत करना मेरी फितरत है।

******************************

कौन कमबख्त कहता है
कि शराब सारे गम भुला देती है,
मानते तो नशे मे भी,
आँखों को रोते देखा है।

मना कि मै औरों की तरह ज़माने के समाने
झूठी मोहब्बत का दिखावा नहीं करता,
लेकिन कभी मेरे दिल मे उत्तर कर देख,
तुझ से दीवानो की तरह मोहब्बत करता हूँ।

अगर करीब आने मन करे तो,
हमारे इतने करीब आ जाना कि,
हमें पता ही ना चले कि आपकी,
धड़कने हमारी धड़कनो,
इस कद्र समा जाये कि पता ही ना चले।

Love Shayari in Hindi, best love shayari
Love Shayari in Hindi, best love shayari

ना जाने हज़ारो कि महफ़िलो मे
हज़ारो लोगो से मुलाक़ात होती है,
मगर उन मे से किसी खास शख्स,
से मुलाक़ात होती है, जो हमारी,
जिंदगी मे सबसे खास होता है।

I love you बोलने से मोहब्बत नहीं होती है,
मोहब्बत मे एक दूसरे दिल की बात जानना,
बेहद जरूरी होता है तभी प्यार होता है।

मै तुझे एक दिन जरूर याद
आऊंगा ज़ब तेरे बच्चे होंगे,
और पूछेंगे मम्मी आपने कभी किसी,
से मोहब्बत की थी।

मैंने हर दुआ मे रब से तेरी ख़ुशी माँगी है,
मना कि मुझे तुझसे मोहब्बत है,
तुझे पाना ही मेरी मोहब्बत नहीं है,
तुझसे दूर रह भी मेरी मोहब्बत,
तेरे लिए कभी कम नहीं होंगी।

****Love Shayari in Hindi, best love shayari 2021****

तेरी यादो को अपने दिला मे छिपा कर रखी हूँ,
तेरी तस्वीर अपने दिल मे चुरा कर रखी हूँ,
यूँ तेरी यादो पल पल रोती हूँ,तेरी कसम,
तू नहीं है तो मै तेरे बिन कुछ भी नहीं हूँ।

मोहब्बत हो या….. इबादत हो..
मुझे समझ कुछ नहीं आता है,
मेरे दिल मे तेरा ख्याल रहता है,
जान तू परेशान ना हो जान,
एक दिन मेरे नाम का तेरे मांग,
मे सिंदूर जरूर होगा जान।

मोहब्बत भी कमबख्त ऐसी चीज है,
जो अच्छो – अच्छो को इश्क़ मे,
निकमा बना देती है।

***********************

एक समय था ज़ब हमारी
बाते नहीं खत्म होती थी,
अब ऐसा समय है कि उसके पास,
बात करने के लिए वक्त ही नहीं है।

जान तुमसे इतनी मोहब्बत हो
गई है कि तुम्हारी आँखों मे,
डूब जाने जी चाहता है,
दिन मे भी तुम्हारे ही,
ख्वाबों मे खोया रहता हूँ।

निगाहों ही निगाहों में इशारे हो गए ,
किसी के ना थे कभी हम अब तुम्हारे हो गए।
लगती थी जो गलियां विरानी कभी,
उन में अब नजारे हो गए।
मांगते हैं तुम्हें दुआओं में रब से,
तुम हमारे लिए सबसे प्यारे हो गए।

Love Shayari in Hindi, best love shayari
Love Shayari in Hindi, best love shayari

मोहब्बत भी क्या चीज है
मिल जाए तो दीवाना कर देती है
बिछड़ जाए तो परवाना बना देती है।

तूने जो अपनी जुल्फें लहराई,
घटाएं भी शरमा गई
मेरे शहर में काली घटाएं छा गई।
बरसी न थी जो एक अरसे से,
आज रिम झीम बरस गई।

जुल्फ की अपनी छांव में अपनी आजाने दे मुझे
बहुत दिनों से सुकून से बैठा नहीं हूं
जिंदगी की धूप में इतना तपा हूं,
चैन से मैं कभी सोया नहीं हूं।

**************************

खुली जुफों के नीचे तेरी बदली भी पनाह मांगे
खोलकर जुल्फे अपनी तू चले जहां जहां,
सूरज भी वहा वहा तेरे पीछे भागे।
छुप जाए यह चांद भी,
जब तू अपनी जुल्फों को किसी धागे से बांधे।

रिश्ता ये दूर का है,
फिर भी हम कितने पास है।
दोस्ती है फेसबुक की हमारी,
फिर भी कितनी खास है।

Love Shayari in Hindi, best love shayari

मिले न मिले हम कभी,
पास होने का ये अहसास ही काफी है।
रिश्ता जुड़ा दिल से हमारा,
मेरे खुश होने की यह एक वजह ही काफी है।

दोस्ती क्या है?
कुत्ते खाना खा ले से लेकर
मेले बाबू ने थाना थाया तक का सफर।

जिंदगी के सफर में जितने भी लोग मिले,
सब ने मुझे प्यार का मतलब समझाया।
मगर ना समझा वो सिर्फ मुझे।
एक तू ही वह हमसफ़र मिला।
जिस ने प्यार का मतलब यह बताया,
प्यार में कोई मतलब नहीं होता समझे।

Best Love Shayari in Hindi 2021 । 50+ लव शायरी हिन्दी में

तू हंसती है जब फिजा में बाहर आ जाती है
जब तू उदास हो जाए खिली कलियां मुरझाए।
तेरी एक मुस्कान देखकर यह वादियां महक उठती है
तू जो मिल जाए मुझे मानो मुझे खुदा यही मिल जाए।

भागी भागी सी जिंदगी में एक सुकून है तू
ठंडी हवा का झोंका मेरे जीवन का गुरूर है तू
मांगी थी रब से जो दुआ तुझे पाने की
मेरे मन्नत की वह जन्नत की हूर है तू।

Love Shayari in Hindi, best love shayari
Love Shayari in Hindi, best love shayari

यह दिल अब कहीं भी लगता नहीं,
तेरे बिना ए सनम।
तेरी एक मुस्कान की खातिर लड़ जाएंगे इस जहां से,
सनम तेरी कसम तेरी कसम।

मिलकर उनसे ऐसा लगा,
जैसे खुदा का अक्स वो।
देखकर उन्हें जाना मैंने,
मेरी जिंदगी मैं जिस की कमी थी वह शख्स है वो।

तुम महके महके मैं बहका बहका
तुम मुस्काए मुस्काए मैं चहका चहका
तुम डाली डाली मैं पत्ता पत्ता

SEE MORE

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
Best Love Shayari- लव शायरी हिन्दी में
NEPLI LOVE STORY

मिल जाती इश्क में मंजिल अगर हर दीवाने को अगर,
वीरान महफिलों में ग़ज़ल कौन कहता।
सबको जो चेहरे बे नूर लगते हैं,
उन चेहरों को कमल कौन कहता।

मेरे अल्फाजों से जुड़ा एहसास है तू।
मेरे होठों से जो निकले हर लफ्ज़ उनसे जुड़ा है तू।
मैंने जो देखा इश्क से भरा और दुआ मांगी जिसके कभी ना टूटने की दुआ।
वह प्यारा सा ख्वाब है तू।

*** Dil se sms, sabase best shayari ***

इश्क क्या है?
कोई इसे पागलपन कहता है,
कोई इसे बीमारी समझता है।
मगर इश्क का सफर नजरों से शुरू होकर दिल की गहराइयों में उतरना है इश्क।
साथ कदमों से लेकर,
जीवन भर साथ निभाने का वादा है इश्क।

क्या कहूं तुझे क्या है तू?
रहमत है खुदा की यह इश्क है तू।
क्या कहूं तुझे क्या है तू?
इबादत है मेरी या लफ्ज़ है तू।
क्या कहूं तुझे क्या है तू?
हमसफर है मेरा या धड़कन है तू।
क्या कहूं तुझे क्या है तू?
जिंदगी है मेरी या पहचान है तू
क्या कहूं तुझे क्या है तू?
रहमत है खुदा की यह इश्क है तू।

दूर होकर भी पास होने का एहसास है मोहब्बत।
आंखों में आंसू हो तो भी लबों पर मुस्कान है मोहब्बत।
तन्हाई में भी तन्हा नहीं छोड़ती मोहब्बत।
हमसफर दूर हो तब भी हाथ थामने का एहसास है मोहब्बत।

हर किसी को यहां इश्क में मंजिल नहीं मिलती
चलते चलते गुजर जाती है सारी उमर राह ए इश्क में।
खुशनसीब हूं मैं जो तुम मुझे मिले।
गुजर जाति है उमर सारी तलाश में खुदा की उन्हें खुदा की रहमत ए नजर नहीं मिलती।

जिस महफिल में तू नहीं वह महफिल विरानी लगती है,
जिस शीशे में तेरा अक्स नहीं वह वीराना लगता है,
तेरे आ जाने से बदल जाती है रोनके अंधेरों में भी रोशनी जगमगाती लगती है।

Love Shayari in Hindi, best love shayari
BESTLove Shayari in Hindi, love shayari 2021

कितना खूबसूरत होता है वह लम्हा,
जिन लम्हा में तू मेरे साथ होता है।
खिल जाते हैं फूल भी मुरझाए हुए,
जब मेरे लबों पर तेरा नाम होता है।

दिल से दिल मिले तो प्यार होता है,
लफ्ज़ से लफ्ज़ मिले तो इज़हार होता है।
सात कदमों से कदम मिले तो,
जिंदगी भर साथ निभाने का इकरार होता है।

दीवाने दिल की बातों में ना आना दोस्तों,
यह कमबख्त हर हसीन चेहरे पर मर मिटता है।
जो इसे जितना सताता है ये उसे इतना ही चाहता है।
उसे अपना बनाने की ख्वाहिश में दिन रात तड़पता है।
दो पल की खुशी देकर जिंदगी भर की तन्हाई का रास्ता दिखा देता है।

हर कोई इतना खुश नसीब नहीं होता
हर किसी के इश्क को मंजिल मिले,
सबकी मोहब्बत का यह अंजाम नहीं होता।
हम तुम मिले जीवन भर के लिए,
यह हमारी खुशनसीबी है।
हमारी तरह हर कोई खुश नसीब नहीं होता।

हवाएं लेकर आई है तेरा यह पैगाम,
तेरे दिल ने पुकारा है मेरा नाम।
याद किया है तूने मुझे यह मेरी खुशनसीबी है,
हम तेरे दिल में हैं यह रहमत है खुदा की,
हमारी मोहब्बत को मिला है एक आयाम।

BEST Love Shayari in Hindi, love shayari 2021
BEST Love Shayari in Hindi, love shayari 2021

मैंने देखा एक ख्वाब उसमें मुझे तुम मिले,
थोड़े से घबराए थोड़े से शर्माए।

मैंने देखा एक ख्वाब उसमें मुझे तुम मिले।
होटों में मुस्कान लिए, जुल्फें लहराए।

मैंने देखा एक ख्वाब उसमें मुझे तुम मिले,
दिल में बेचैनी और जहन में कशमकश लिए।

मैंने देखा एक ख्वाब उसमें मुझे तुम मिले,
थोड़े से घबराए थोड़े से शर्माए।

मैंने देखा एक ख्वाब उसमें मुझे तुम मिले,
हाथों में गुलाब का फूल लिए, आंखों में सूरमा लगाए।

मैंने देखा एक ख्वाब उसमें मुझे तुम मिले,
मन में मेरे लिए प्यार लिए, मुझसे नजरें चुराए।

मैंने देखा एक ख्वाब उसने मुझे तुम मिले,
मुझे अपनी बाहों में लिए अपने सीने से लगाए।

मैंने देखा एक ख्वाब जिसमें मुझे तुम मिले,
थोड़े से घबराए थोड़े थे शर्माए।

*********************

Best Love Shayari